कीव। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग 43वें दिन भी जारी है। दोनों में से कोई देश झुकने के लिए तैयार नहीं है। यूक्रेन के मारियुपोल में रूस ने खतरनाक तरीके से तबाही मचाई है।शहर में अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच नॉर्थ एटलांटिक ट्रिटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) के जनरल सेक्रेटरी जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में महीनों या साल भी लग सकते हैं। इसकारण सहयोगी देशों को रूसी आक्रमण का मुकाबला करने में यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखना चाहिए। वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने दावा किया कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है। उन्होंने इसके पीछे पुतिन की चाल का असफल होना बताया है। उन्होंने कहा कि पुतिन एक भी रणनीतिक उद्देश्य में सफल नहीं हो सके हैं।अमेरिकी संसद ने यूक्रेन में हो रहे वॉर क्राइम की जांच की मांग की। इसके लिए एक बिल पर बुधवार रात वोटिंग हुई। 418 सांसदों ने समर्थन में वोट किया, जबकि, 6 रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग किया। अमेरिका जंग में यूक्रेन की मदद के लिए 10 स्विचब्लेड ड्रोन देगा। ये मीलों दूर से टैंक को सटीक टार्गेट कर सकता है। इतनी ही नहीं, स्विचब्लेड एक रोबोटिक स्मार्ट बम है, जो कैमरे, गाइडेंस सिस्टम और विस्फोटक से लैस है। इन्हें मीलों दूर बैठकर भी अपने लक्ष्यों पर ऑटोमैटिक मोड से अटैक करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। बुचा नरसंहार के बाद के बाद अमेरिका की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को वॉर क्रिमिनल बताते हुए उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है। बाइडेन ने कहा, बुका में जो हुआ वह भयानक है और सभी ने इस देखा है।a
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post