नरैनी। विवेकानंद इंटरमीडिएट विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर दो सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने दोनो शिक्षकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। कस्बा स्थित विवेकानंद इंटरमीडिएट विद्यालय में प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर दो शिक्षकों जगदीश प्रसाद मिश्र व लल्लूराम शास्त्री को भावभीनी विदाई दी गई है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा ने दोनो गुरुओं का सम्मान करते हुये बताया कि मैंने 12 वीं कक्षा यहीं से उत्तीर्ण की थी आप दोनो ने सदैव छात्रों के भले के लिए चिंता की है । बताया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते हैं वो सदैव समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं जिससे समाज शसक्त व मजबूत होता है इसीलिये शिक्षक को राष्ट्रनिर्माता की उपाधि दी गई है । अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्री जमुना प्रसाद पाण्डेय ने रुंधे गले से अपने 40 वर्ष पुराने साथियों को विदाई दी । कहा कि ऐसा लगता है जैसे कल ही ये नियुक्त हुऐ थे और आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं । उपस्थित सभी पूर्व व वर्तमान शिक्षकों ने दोनो सेवानिवृत्त शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक फलगो प्रसाद बड़गैया, सेवानिवृत्त शिक्षक रामनिहोर त्रिपाठी,चंद्रपाल मिश्र,विद्यालय संरक्षक वीरेंद्र देव त्रिपाठी,पवन वर्मा , कमलाकांत द्विवेदी,ओमप्रकाश पाण्डेय,केशव पाण्डेय ,सुनील पाण्डेय,नीतेश भदौरिया , उमेश विश्वकर्मा ,राहुल द्विवेदी ,शुभम शुक्ला व समस्त विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा । मंच संचालन विद्यालय के पूर्व व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र मस्ताना ने किया ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post