फतेहपुर। गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर गुरूवार को विकास भवन के सभागार में खंड विकास अधिकारियों की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि गौवंशो के लिए चारा, हरा चारा, पीने का पानी आदि व्यवस्थाएं दूरूस्त रखें। गौवंशो के लिए जो हरे चारे के बुआई हुई है उस पर खाद, पानी समय पर देने के साथ सतत निगरानी बनाएं रखें। डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गोवंशों के पीने के पानी के लिए स्वच्छ ड्रम रखने की व्यवस्था की जाए। यदि तालाब है तो उसकी साफ-सफाई कराकर पानी भरवा दें। गौशालाओं में सबमर्सिबल पंप में विद्युत कनेक्शन की जांच कराकर गौशालाओं में साफ-सफाई व्यवस्थाएं बनाएं रखने एवं इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट से अवगत कराएं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के खातों में गौवंशों से संबंधित योजना जो पैसे आये उनके खर्च की रिपोर्ट दे साथ ही जो उन पैसो से ब्याज आया हो उन ब्याज के पैसे गोवशों की सुविधाओं के लिए कार्य योजना बनाकर स्वीकृति लेकर कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने तहसील के उप जिलाधिकारी से मिलकर होटल/सब्जी मंडी के जो अवशेष भोजन/सब्जी बचती है उसकी जांच खाद्य निरीक्षक से कराते हुए गोवंशों को उपलब्ध कराएं। गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित जांच भी कराएं। बीमार गोवंशों के लिए एक अलग शेड बनवाएं और वहाँ भी पानी पीने के लिए ड्रम रखवा दें। चारे के लिए भूसे का भंडारण की नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भूसे के भंडारण की फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जिला परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post