टीम इंडिया में वापसी चाहते हैं कार्तिक

मुंबई। विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाये हुए हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेली अपनी शानदार पारी से उनका मनोबल बढ़ा है। कार्तिक ने 23 गेंद में 44 रन की पारी खेली थी जिससे उनकी टीम को राजस्थान पर शानदार जीत मिली थी। कार्तिक ने अब तक 330 टी20 मुकाबले खेले हैं ओर बढ़ती उम्र के बाद भी उनकी फिटनेस बनी हुई है। कार्तिक ने कहा, ‘मैं प्रयास कर रहा हूं कि अपने साथ न्याय कर सकूं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैं बेहतर कर सकता था।’ कार्तिक को एकदिवसीय विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले दो साल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने ट्रेनिंग के अपने तरीकों में बदलाव किया है। कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘मैं अलग तरीके से ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है। मेरा एक लक्ष्य है और मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं।’ कार्तिक जब राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे जो बेंगलोर की टीम को जीत के लिए प्रति ओवर 12 रन बनाने थे। उन्होंने इस कारण बल्लेबाजी में आक्रामक रुख अपनाया। कार्तिक के करियर का स्ट्राइक रेट 134 और औसत 27.58 है जो उनकी प्रतिभा के अनुरुप नहीं है , ऐसे में वह बेहतर प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाना चाहते हैं।