प्रयागराज | रेलवे अस्पटताल प्रयागराज में अतिगम्भीकर दुर्घटनाग्रस्तर मरीज का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। बलईपुर कालोनी निवासी भगवान दास रेलवे में फिटर पद पर कार्यरत हैं। दिनांक 04.04.2022 की शाम को करीब 6 बजे पत्थहर गिरजाघर के पास तेज रफ्तार बाइक के द्वारा टक्क.र होने से साइकिल का हैंडल पेट के निचले हिस्सेर में घुस जाने के कारण आंत पेट से बाहर आ गई और खून बहने के कारण भगवान दास बेहोश हो गये। इनको बेहोशी की हालत में रेलवे के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया तथा तुरन्त् इमरजेंसी में ऑपरेशन करके खून के रिसाव को रोका गया। इसके उपरान्त पूरी जॉंच-पड़ताल के बाद दिनांक 06.04.2022 को डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठत सर्जन एवं टीम के द्वारा पुन: इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया जिसमें पेशेंट की आंत और पेट की दीवारों को मरम्मंत किया गया तथा ओमेन्ट म व रक्तऑ धमनियों से खून के रिसाव को बन्दय किया गया। 1.30 घण्टे चली सर्जरी के दौरान मरीज मौत से जूझता हुआ जब खतरे से बाहर आया तब जाकर सर्जिकल टीम के चेहरे पर मुस्काीन आई। इस ऑपरेशन के दौरान डॉ. आलोक यादव, डॉ. शिव शंकर यादव, डॉ. उसैद, मेट्रन रूथ सिंह व सिस्टेर मंजू सोनकर व मनोज कुमार लोधा मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post