बहराइच। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालतों के प्रचार प्रसार के लिए उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजे गये प्रचार प्रसार वाहन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/प्रभारी जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि प्रचार-प्रसार वाहन जनपद की समस्त तहसीलों सदर बहराइच, महसी, कैसरगंज व पयागपुर के सार्वजनिक स्थलों, गाँवो, दूर-दराज के स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा। श्रीमती यादव ने बताया कि 06 अप्रैल को जागरूकता वाहन जिले की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के सार्वजनिक स्थलों गाँवों व दूरस्थ स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा ताकि आमजन लोक अदालत के आयोजन तिथि तथ महत्व के बारे में जानकारी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग स्थानों पर पैनल अधिवक्ताओं व पूर्व पी.एल.वी. द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के पैम्पलेट्स, लीफलेट्स का वितरण भी किया जायेगा। सचिव, श्रीमती यादव ने बताया कि जागरूकता वाहन की रवानगी के समय विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) इन्द्र प्रकाश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच जगन्नाथ, पैनल अधिवक्तागण राम आधार यादव, श्रीमती माधुरीलता मिश्रा, महेश नारायण मिश्र व महेश कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के लिपिकगण मनीष कुमार सिंह व मुकेश कुमार वर्मा, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर दीपक कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मचारी तथा पूर्व पी.एल.वी. ननकऊ विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post