वेलिंगटन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि अगले साल जनवरी 2023 में होने वाला पहला आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। आईसीसी ने यह भी कहा कि इसकी मेजबानी का फैसला एक सप्ताह के अंदर होने वाली बोर्ड बैठक में होगा। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलाडिर्स ने यह बात कही। एलाडिर्स ने मीडिया से कहा, ‘अंडर-19 विश्व कप जनवरी 2023 में होना निर्धारित है, इसका प्रारूप टी-20 होगा। टूर्नामेंट के मेजबान का फैसला बोर्ड बैठक में होगा।’ इसके साथ ही आईसीसी के सीईओ ने यह भी कहा कि जुलाई 2022 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंटों (2024-27) के अगले चक्र के मेजबानों की पुष्टि भी होगी। गौरतलब है कि आईसीसी ने अक्टूबर 2019 में बोर्ड की एक बैठक के दौरान पहला महिला अंडर-19 विश्व कप आयोजित करने की घोषणा की थी। अंडर-19 महिला विश्व कप जनवरी 2021 में होने वाला था पर कोरोना महामारी के कारण इसे दिसंबर 2021 तक के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद जनवरी 2022 में यह खेला जाना था पर तभी कोरोना संक्रमण बढ़ने से एक बार फिर यह नहीं हो पाया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post