नई दिल्ली । आटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टीवीएस मोटर ने मार्च 2021 के मुकाबले टीवीएस की मार्च 2022 में अपनी बाइक और स्कूटर के एक्सपोर्ट में भी कमी देखने को मिली है। टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च 2022 बाइक सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। टीवीएस ने बीते मार्च 307,954 मोटरसाइकल, स्कूटर, मोपेड और थ्री-व्हीलर्स बेचे, जिनमें एक्सोर्ट भी शामिल है। टीवीएस भारत में अपाचे सीरीज बाइक्स के साथ ही रेडर 125 बाइक और टीवीएस जुपिटर स्कूटर समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल और स्कूटर बेचती है।टीवीएस की मार्च 2021 टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने पिछले महीने कुल 292,918 टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि मार्च 2021 के 3,22,643 यूनिट के मुकाबले कम है। टीवीएस ने मार्च में 1,57,254 मोटरसाइकल के साथ ही 94,747 यूनिट स्कूटर और मोपेड बेचे। वहीं, 109,724 यूनिट बाइक और स्कूटर विदेशों में निर्यात किए गए। थ्री-व्हीलर्स की बात करें तो डोमेस्टिक मार्केट में टीवीएस कंपनी ने पिछले महीने घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में कुल 15,036 यूनिट बेचे। सालाना रूप से टीवीएस के अलग-अलग सेगमेंट के प्रोडट्स की बिक्री में पिछले महीने कमी देखने को मिली है। टीवीएस ने हर सेगमेंट में लोगों के लिए सस्ते और महंगे मोटरसाइकल और स्कूटर पेश किए हैं। टीवीएस ने आईक्यूब जैसा पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया है। इस साल टीवीएस एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसकी रेंज आईक्यूब के मुकाबले बेहतर होगी। बता दें कि भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस अपाचे सीरीज की पॉपुलर बाइक्स के साथ ही हालिया लॉन्च रेडर 125 समेत अन्य कई धांसू बाइक्स पेश की हैं। इनके साथ ही मोपेड सेगमेंट में टीवीएस एक्सएल100 की भी खूब बिक्री होती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post