प्रयागराज | शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर ’स्कूल चलो अभियान’ का सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा श्रावस्ती से शुभारम्भ किया गया। जनपद प्रयागराज के सभी 2852 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर विकास खण्ड चाका में स्कूल चलो अभियान का भव्य कार्यक्रम मा0 विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, मा0 विधायक बारा वाचस्पति, मा0 विधायक कोरांव राजमणि कोल एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रावस्ती में किए गए शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के साथ ही अधिक नामांकन वाले विद्यालयों के ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूल में दाखिला कराए जाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जहां भी स्कूलों में नामांकन कम हुए हैं वहां पर डोर टू डोर सर्वे कर स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर श्रावस्ती से लाइव माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सभी ने सुना, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है।राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए।एक भी बच्चा छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि सभी अभिवावक, अध्यापक गण इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें और 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक स्कूलों में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर निकाय के सभी जनप्रतिनिधि गण इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।इस मौके पर मा0 विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने अपने सम्बोधन में मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने का आज हम सब लोग मिलकर संकल्प लें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये। मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्देश्य को सफल बनाना है। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे देश के भविष्य को संवारा जा सकता है। मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति ने कहा कि हमें सरकारी विद्यालयों को काॅन्वेंट स्कूलों से भी बढ़िया बनाना है, इसके लिए शिक्षकों को पूरे मनोयोग के साथ कार्य करना होगा। शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों व अन्य बुद्धजीवियों, समाजसेवियों को इसके लिए आगे आना होगा। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर मा0 विधायक कोरांव राजमणि कोल ने कहा कि बच्चों के जीवन को बनाने, संवारने में सबसे बड़ा योगदान गुरू का ही होता है। प्रदेश सरकार बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए सभी प्रयास कर रही है। स्कूलों को सभी प्रकार की सुविधाओं से आच्छादित किया जा रहा है। अब हम सब को यह प्रण करना है कि कोई भी बच्चा अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह जाये। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को ’स्कूल चलो अभियान’ से जोड़ें तथा इस अभियान में शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के न तो गांव विकसित होगा और न ही शहर और देश का विकास होगा। कहा कि शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बाहर से आए हुए आब्जर्वरों ने यहां के स्कूलों की बिल्डिंगों, फर्नीचर, सुविधाओं, बच्चों की लर्निंग लेबल की तारीफ की, इसके लिए जनपदों के शिक्षकों का मैं अभिनन्दन करना चाहता हूं। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा की गयी प्रस्तुती की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को देखकर बच्चों के अभिभावकों एवं उनके शिक्षक अभिनन्दन के पात्र है। उन्होंने शिक्षा कहा कि शिक्षा बेहतर करने का अभियान निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी। कहा कि हमें बच्चों के टैलेंट को पहचानते हुए ही उसके अनुसार ही बच्चों की प्रतिभा को निखारना होगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा लगायें गये स्टाॅलों का भ्रमण कर अवलोकन किया व इसकी प्रशंसा करते हुए बच्चों की प्रतिभा को सराहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post