बांदा। मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा। जनपद के दो विद्यालयों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों और भाजपाइयों ने भी प्रतिभाग किया। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों का आधुनिकीकरण करते हुए सब पढ़ें, सब बढ़ें के तहत कार्य किया जा रहा है ताकि हर तबके का बच्चा शिक्षित होकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।जिले के सभी 1725 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा विकास खण्ड बडोखर खुर्द में स्कूल चलो अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा विकास खण्ड बडोखर खुर्द बांदा में मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू सहित जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल आदि अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री निषाद ने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है ताकि गांव में भी शिक्षा के स्तर पर सुधार हो सके और हर तबके का बच्चा शिक्षित होकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार ने यह चिंता करते हुए विद्यालयों का आधुनिकीकरण कराने के उद्देश्य से सब पढें़, सब बढें़ की थीम के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नजदीकी शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाने का कार्य अवश्य करें। इस अभियान में सभी को एकजुट होकर अपने-अपने बच्चों का दाखिला करवाकर शिक्षा क्षेत्र में विकास पथ की ओर अग्रसर हों। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान की इस मुहिम में हम लोंगो को संकल्प लेना है कि कोई बच्चा छूटने न पाये। सरकार ने हर क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने का प्रयास किया है। विधायक ने अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने बच्चों के साथ-साथ पड़ोस, नाते-रिश्तेदार के बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि ये बच्चे देश के भविष्य एवं नीव के पत्थर हैं। कहते हैं कि जब घर की नीव मजबूत होती है तो चाहे कितना बड़ा माकान बनाकर कर तैयार कर लें। आज हमारा भारत इन्ही बच्चों के माध्यम से विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को स्कूल चलो अभियान से जोड़ें। शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि आज जनपद के 1725 परिषदीय/कम्पोजिट विद्यालयों में यह कार्यक्र्रम भव्यता के साथ किया गया है और प्रशासन, पोषण, पाठन अभियान के 101 अधिकारियों के द्वारा गोद लिए गये 202 स्कूलों में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। प्रभात फेरी निकालकर जनसामान्य को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रेरित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की वन्दना एवं स्वागत गीत से हुआ। बच्चियों को राज्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं जन प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते किया। इसी तरह एक-एक विद्यालय गोद लिये जाने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा-6 की छात्राओं को नैनसी, आकांक्षा, कूर्ती को प्रशस्ति पत्र देकर राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित बबेरू विधानसभा सदस्य अजय कुमार, दिलीप, खण्ड शिक्षाधिकारी, कार्यक्रम संचालक विभूकान्त त्रिपाठी, इन्द्रवीर सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं नन्हे, मुन्हे बच्चे उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post