जौनपुर। सूरज की तपन तेज होने से आग लगने की घटनायें बढ़ती जा रही है। महरागंज में हाइटेंशन तार की चिगारी से 11 व गौराबादशाहपुर में हार्वेस्टर की चिगारी से लगी आग की वजह से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव में सोमवार दोपहर खेतों के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार आपस में टकरा गए। इससे निकली चिगारी से गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। ग्रामीणों की ओर से आग पर काबू पाए जाने तक 11 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। रामसमुझ यादव की चार बीघा, ओम प्रकाश यादव की ढाई बीघा, लल्लन बिद की डेढ़ बीघा, राजनाथ यादव की डेढ़ बीघा व लालमणि यादव की भी डेढ बीघा गेहूं की फसल जल गई। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में गेहूं की कटाई के समय नीचे लटक रहे बिजली के तार से हार्वेस्टर टकरा जाने से निकली चिगारी से तीन किसानों की चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग के किसी कर्मचारी के मौके पर नहीं पहुंचने की वजह से किसानों में नाराजगी दिखी। बारी गांव निवासी रामजीत के खेत में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं की कटाई की जा रही थी। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार से हार्वेस्टर का ऊपरी सतह छू गया। सप्लाई चालू होने की वजह से हार्वेस्टर से चिगारियां निकलने लगी और देखते ही देश के आसपास के इंद्रावती, मज्जी, सरस्वती और सर्वजीत यादव के खेतों में गेहूं ने आग पकड़ ली। आग लगता देख हार्वेस्टर मालिक हार्वेस्टर सहित खेत से दूर भाग खड़ा हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post