चित्रकूट। सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द उर्फ बब्बू त्रिपाठी की उपस्थिति में स्मार्ट फोन का वितरण गोस्वामी तुलसीदास स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में 2720 स्मार्ट फोन बांटे गए है। सांसद आरके सिंह पटेल ने बताया कि यह योजना 19 अगस्त 2021 से चल रही है। लगभग तीन सौ करोड़ के बजट से योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन वरदान भी है तो वही अभिशाप भी है। इसका सदुपयोग करना चाहिए न कि दुरुपयोग। इसमें पूरी दुनिया देख सकते हैं। महाभारत, रामायण, बाइबिल, गीता आदि ग्रंथ भी पढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होता नजर आ रहा है। कोरोना में अमीरों के घर के बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर रहे थे लेकिन गरीबों के घर के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे। पीएम मोदी व सीएम योगी का यही सपना है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिले। सीएम का यह आकांक्षात्मक जिला है। पूरे जिले को फाइबर लाइन से जोड़ने का कार्यक्रम कर रहे हैं। वह दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र रानीपुर गिदुरहा जहां पर फाइबर लाइन बिछाया जा रहा है। जहां कभी सोचा नहीं गया था वहां के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जा रहा है। कहा कि सभी स्मार्ट फोन का सह उपयोग करें। लक्ष्य तय करो। आईएएस, पीसीएस बने। लक्ष्य को लेकर चलेंगे तो आगे निकल जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 70 सालों में पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने छात्र छात्राओं के बीच में बैठकर मन की बात रखी है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर बहुत कुछ सीख कर व्यवसाय कर सकते हैं। इसको पॉजिटिव लेकर चले तो सरकार की मंशा को समझ सकते हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की योजना पहले ही बन चुकी थी, लेकिन कुछ व्यवधान से नहीं बट सका। शासन का उद्देश्य युवा शक्ति को नई तकनीक से जोड़ा जाए। स्मार्ट फोन दुनिया का बेस्ट फोन है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त है। इसका सदुपयोग करें दुरुपयोग न करें। पढ़ने पढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए इसे दिया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा पर केंद्रित है। बहुत से छात्र ऐसे हैं जिसके सामने कठिनाई होती है। इस दृष्टि को देखते हुए सरकार ने यह कार्य किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राज बहादुर, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर सहित शिक्षक, छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post