समाज के मददगारों को सोच फाउंडेशन सक्षम अवार्ड से करेगी सम्मानित

फतेहपुर। देश भर में कोरोना महामारी व समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर सोच फॉउंडेशन सक्षम अवार्ड से समानित करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजिक कार्य व स्टार्टअप के माध्यम से लोगों को रोज़गार देने एवं व्यवसायिक महिलाओं को संगठन की टीम द्वारा चयनित कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त बाते सोंच फॉउंडेशन की डायरेक्ट मधु साहू व अनामिका सोनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
रविवार को शहर के कचेहरी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोंच फॉउंडेशन की डायरेक्टर मधु साहू ने बताया कि संगठन द्वारा 10 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समाजसेवा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप के माध्यम से लोगों को रोज़गार देने, स्वयं के व्यवसाय शुरू करने वाली महिलाओं एवं अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचाने वालों का चयन किया जाएगा। मुख्यधारा से हटकर बिना किसी प्रचार के लोगों तक मदद करना जैसे कार्यों को करने वाले लोगो को संगठन द्वारा चिन्हित कर सक्षम सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उंन्होने कहा कि समाज के लिए तमाम लोग गुमनामी में रहकर भी समाजसेवा के कार्यों मे लगे हुए हैं संगठन ऐसे लोगों के कार्यों व उनकी सेवाओ को राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद अहम मानती है और दूसरों को भी किसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत समझती है। समाजहित में लगे हुए लोगो के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन ने ऐसे लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर जयंत श्रीवास्तव, मयूर गुप्ता आदि मौजूद रहे।