ऋषभ ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ ने आईपीएल के 15 वें सत्र में अपनी टीम के दूसरे मैच में हारने पर निराश व्यक्त की है। दिल्ली को इस मैच में नई टीम गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने यहां पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे पर दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 रन ही बना पाई। दिल्ली के कप्तान ऋषभ ने कहा कि बीच के ओवरों में गुजरात टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। साथ ही कहा कि विकेट के हिसाब से हमें अधिक बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था पर हमारे बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये। विशेष रूप से बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी खराब रही। हमने पावरप्ले में ही हमने तीन विकेट खो दिये थे जिससे टीम पर दबाव आ गया। कप्तान ने कहा कि लगातार विकेट खोने के बाद वापसी कठिन हो जाती है। अब हम अगले मैच से मौसम की स्थिति के आधार पर पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे। हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं और देखेंगे कि हम पुणे कब वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने हार के बाद भी टीम का हौंसला बढ़ाया है।