चित्रकूट। जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत को लेकर विविध कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय में नगर पालिका के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद आरके सिंह पटेल ने संचारी रोग के नियंत्रण के लिए जन समुदाय को शपथ दिलाई। उन्होंने जिलेवासियों का आह्वान किया कि सभी लोग अपने घर के आसपास सफाई रखें।सांसद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर सफाई के लिए अभियान छेड़ा है। इस अभियान में जन सहभागिता जरूरी है तभी मोहल्ला, नगर, जिला के साथ प्रदेश व देश में प्रधानमंत्री का सपना साकार होगा। सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जिले में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ रैली निकाल किया। साथ ही जागरूकता के उद्देश्य से जिले में गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिताएं भी हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, रवि त्रिपाठी के साथ संचारी रोग के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार, डा. आरके चैरिहा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, डीपीएम आरके करवरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएल गुप्ता, एसएमओ श्याम जाटव, डीएमसी यूनिसेफ दिलीप द्विवेदी, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, रोहित व्यास, जयशंकर गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post