नई दिल्ली । यूपी की योगी सरकार पर नए सिरे से हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को परीक्षा पर चर्चा नहीं पेपर लीक पर चर्चा करानी चाहिए। प्रियंका गांधी ने ये तंज दरअसल यूपी बोर्ड के पेपर लीक को लेकर किया। दरअसल बुधवार को यूपी बोर्ड का बारहवीं क्लॉस का पेपर लीक होने की खबर के बाद 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। अंग्रेजी विषय का ये पेपर अब 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। प्रियंका गांधी ने कहा- पिछले साल 28 नवंबर को यूपीटेट की परीक्षा से पहले पर्चा लीक हो गया जिसका खामियाजा प्रदेश के लाखों युवाओं को उठाना पड़ा। सरकार ने कुछ नहीं किया बस कुछ दिखावटी कदम उठा लिए। आज तक उत्तर प्रदेश के युवाओं को पता नहीं चल सका कि यूपी सरकार का ये कौन सा भ्रष्ट सिस्टम है जो पेपर लीक कर देता है। प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार भी कुछ नहीं होगा। सरकार जनता को दिखाने के लिए कुछ दिखावटी कदम उठा लेती और लोगों को बता देगी कि देखो हमने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों को पकड़ने के बजाय यूपी सरकार ने उन पत्रकारों को जेल में डाल दिया जिन्होंने पेपर लीक की घटना को उजागर किया था। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पेपर लीक करने वालों की सरकार में गहरी पैठ है। उनके खिलाफ कोई बुलडोजर नहीं चल रहा। कोई बदलाव नहीं होने जा रहा। दूसरी तरफ अंग्रेजी का पेपर लीक होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो भी लोग पेपर लीक मामले में शामिल होंगे उनपर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मामला चलेगा। इस मामले में अबतक 26 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post