नई दिल्ली । चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 15 वें सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अपने सात हजार रन पूरे किये। धोनी टी20 प्रारुप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के धठे बल्लेबाज हैं। वहीं जहां तक विकेटकीपरों की बात है वह पहले भारतीय विकेटकीपर विकेटकीपर हैं। धोनी ने इसके अलावा इस मैच में छक्के से अपना खाता खोला। धोनी को यह रिकार्ड बनाने के लिए 16 रनों की ही जरुरत थी। सीएसके की पारी की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर धोनी टी20 में सात हजार रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उपथप्पा ने सात हजार का आंकड़ा हासिल किया है। टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम 10,326 रन दर्ज हैं जबकि रोहित ने अभी तक कुल 9,936 रन बनाए हैं। रैना ने 8654 जबकि धवन ने 8,818 रन बनाये हैं। उथप्पा ने टी20 में कुल 7,120 रन लिए हैं। विश्व भर के क्रिकेटरों की बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने सबसे ज्यादा 14,562 रन बनाए हैं जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 11698 रन के साथ दूसरे वहीं वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 11430 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने सीएसके की ओर से 4687 जबकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से 574 रन शामिल है। टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए धोनी ने 1617 रन जुटाए हैं जबकि झारखंड की ओर से टी20 में उन्होंने 123 रन बनाए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post