चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रामघाट व इंटेकवेल के बीच पानी की कमी की समस्या के निदान को बैठक की। उन्होंने बताया कि रामघाट और इंटरवेल के बीच पानी कमी रहती है। रामघाट से इंन्टकवेल के बीच दूरी लगभग सात से आठ किमी है। इसकी सफाई के लिए कार्य किया जाए। सिंचाई विभाग के एक्सईएन आशुतोष ने बताया कि नदी के नीचे जो बालू है उसकी सफाई कराना है। जिससे कुछ हद तक निराकरण हो सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता अनुसार पानी खोल दिया जाए। उन्होने कहा कि अंतिम जून तक बरसात से पानी होने लगती है। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि मेले को देखते हुए पानी इस तरह से खोला जाए कि जल स्तर पर ज्यादा कमी न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि थोड़ी मात्रा में पानी खोला जाए। जिससे बाध के जल स्तर एकाएक कम न हो। अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि शासन प्रशासन से बात कर समाधान निकाले। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें धीरे-धीरे कार्य करते रहें। सफाई भी कराएं। किसी एक्सपर्ट के साथ मिलकर इस पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक लांग टर्म व एक शार्ट टर्म होता है। जिसे देख कर कार्य करें। इसका लाभ हानि देखें। शार्ट टर्म में 17 यूनिट पानी जून तक होती है। तीन-चार नाव लेकर समीक्षा कर ले। विशेषज्ञ के साथ मिलकर कार्य करें या तो बाहर से विशेषज्ञ बुलाएं। ताकि समाधान हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, डीसी मनरेगा धरमजीत सिंह, सिंचाई एक्सईएन आशुतोष, जल संस्थान से रमाशंकर मिश्रा, अधिशासी अधिकारी कर्वी रामअचल कुरील आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।