जिनेवा । महामारी कोरोना का संक्रमण लगातार वैश्विक स्तर पर लगातार घट रहा है। पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी गई जबकि संक्रमण से मौत के मामलों में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जारी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। महामारी को लेकर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र, जहां दिसंबर अंत से मामलों में वृद्धि देखी जा रही थी, समेत हर जगह पर संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोविड-19 के करीब एक करोड़ नए मामले सामने आए और 45,000 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, इससे पिछले सप्ताह मौत के मामलों में 23 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, पिछले सप्ताह कोविड-19 मरीजों की मौत के मामलों में वृद्धि का कारण चिली और अमेरिका में इस तरह के मामलों को दर्ज करने की प्रक्रिया में बदलाव होना रहा।इसके अलावा, भारत के महाराष्ट्र में 4,000 से अधिक मौत के मामलों को जोड़े जाने से भी मृतक संख्या में वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि पहले इस संख्या को कोविड-19 मौत की श्रेणी में नहीं रखा गया था। दूसरी ओर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 50 से अधिक उम्र के लोगों और कुछ इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड व्यक्तियों के लिए फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना के पांचवें कोविड-19 बूस्टर शॉट को मंजूरी दी है। पांचवां बूस्टर किसी भी अधिकृत या स्वीकृत कोविड वैक्सीन की चौथी बूस्टर खुराक मिलने के कम से कम 4 महीने बाद 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को दिया जा सकता है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्ति जैसे कि ठोस अंग प्रत्यारोपण से गुजरने वाले व्यक्ति भी पांचवीं बूस्टर खुराक प्राप्त करने के कम से कम 4 महीने बाद शॉट्स के लिए पात्र हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post