31 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर (निकट नारायण नर्सिंग होम रासमण्डल होटल रिवर ब्यू के सामने) जौनपुर में पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराये जाने हेतु रोजगार मेला का आयोजन 31 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे कार्यालय कैम्पस में किया गया है, इसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियॉं – नव भारत फार्टिलाइजर्स, निशांत समाज कल्याण चंदौली, भारत हैवेल्स प्रा0लि0,जी0ओ0 लाइफ केयर, सॉई सर्विस, हिन्दुस्तान लीवर, मेक आग्रेनिक, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 एवं एक्स जेन्स एक्वा प्रा0लि0 के द्वारा कुल 713 पदों हेतु आयुसीमा 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर भर्ती करेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को वेतमान रूपया 10000 से 20000 तक वेतन कम्पनियों द्वारा दिया जायेगा।       रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के वेब पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर अपना आनलाइन पंजीयन एवं अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ सहित प्रतिभाग कर सकते। जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।