निराश्रित महिला पेंशन लाभाथियों के आधार व मोबाइल नम्बर का होगा प्रमाणीकरण

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि शासन द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता के इस कार्यक्रम से आच्छादित सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार व मोबाइल नम्बर प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु आवश्यकतानुसार अधीनस्थ लेखपाल, ग्राम सचिवों, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, पार्षद, रोज़गार सेवक के माध्यम से जन सुविधा केन्द्र/पंचायत भवन द्वारा एक सप्ताह के अन्दर आधार प्रमणीकरण की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि आधार बेस्ड पेमेंट किये जाने में कोई कठिनाई उत्पन्न न होने पाये।