सदर विधायक ने जल संयंत्र परिसर का निरीक्षण किया

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित दण्डइत बाबा समीप निर्माणाधीन जल संयंत्र परिसर का बुद्धवार को सदर विधायक भूपेश चैबे औचक किया निरीक्षण किया। मौके पर ठेकेदार ,जेई ,एक्सईएन नदारद मिले,संबंधितो को कार्य में सिथीलता देखते हुए स्थल से ही सदर विधायक भूपेश चैबे ने जिलाधिकारी को फोन कर कार्य में लापरवाही बरतने की सूचना देते हुए कमिश्नर को कराया अवगत कराया और कहा कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल योजना को चालू कराने में लापरवाही बरतने वाले संबंधितओं के खिलाफ कार्रवाई व जांच के साथ ही कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द जल योजना को चालू कराने के लिए कार्य किया जाए जिससे कि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। लापरवाही बरतने वाले एक्सीडेंट ,ठेकेदार ,जेई को कार्य में रुचि ना देखते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए जेई, एक्सईएन की जांच कराकर संबंधित कार्रवाई किया जाए। सदर विधायक भूपेश चैबे ने बताया की बढ़ती तपिस व पानी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल योजना को लेकर हो रही लापरवाही पर अचानक निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत लापरवाही पाई गई और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जांच कराते हुए कार्यवाही कराने को कहा गया। तेजी से कार्य करा कर जल्द से जल्द आम जनमानस को पानी मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए जिससे कि जल्द से जल्द हर घर जल योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को मिलना शुरू हो जाए।इस मौके पर संजू श्रीवास्तव, मनोज दुबे, बोला चेरो , गौरव शुक्ला, देवेंद्र सिंह, उत्कर्ष पांडे, शिवम, राजन आदि लोग उपस्थित रहे ।