प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बच्चों ने दिखाया दम

बांदा। मंगलवार को संकुल स्तरीय महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बालिकाओं की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सौरभ आर्या एसआरजी एवं विशिष्ट अतिथि अंजना तिवारी रहीं। जिनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कमल सिंह एवं शैलेंद्र सिंह परिहार एआरपी तथा अमर सिंह शिक्षक संकुल मोहन पुरवा, ग्राम प्रधान तिंदवारा संतराम राजपूत अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगना पुरवा लालजी, मनोज कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय चकचटगन आदि अतिथिगणों के साथ-साथ तिंदवारा संकुल के समस्त प्रतिभागी स्कूलों के अध्यापक और अध्यापिकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगना पुरवा के प्रधानाध्यापक देवेश स्वरूप निगम तथा संकुल तिंदवारा के नोडल संकुल शिक्षक विनोद कुमार शिवहरे एवं अन्य संकुल शिक्षकों बालेंद्र सिंह परिहार, निहाल खां, अब्दुल वहीद सिद्दीकी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल के कुल आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की बच्चियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चियों का निर्णय समिति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। प्रथम अंकिता सिंह कक्षा आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगना पुरवा, द्वितीय आकांक्षा सिंह कक्षा आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिंदवारा, तृतीय रानी कक्षा आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ुई रहीं।