छत्तीसगढ़ कमाने गये व्यक्ति का घर आया शव

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखन पुरवा गांव निवासी युवक की छत्तीसगढ़ के रायपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को जैसे ही उसका शव गांव में पहुंचा वैसे ही कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया । मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है। परिवार में एक पुत्र समेत तीन छोटी-छोटी पुत्रियां हैं। मृतक परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था।बताया गया कि राम अवध यादव पुत्र बलदेव यादव 2 माह पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर में किसी दलाल के माध्यम से ट्रक चलाने के लिए गया था। सोमवार दोपहर उसके घर पर फोन से सूचना दी गई की उसकी तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। यह सूचना मिलने पर उसकी पत्नी वह कुछ रिश्तेदार छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए ।लगभग 1 घंटे बाद पुनः फोन से बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है हम लोग उसे लेकर आ रहे हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे एंबुलेंस से जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। शव लेकर आए एंबुलेंस चालक ने वहां अस्पताल का मृत्यु प्रमाण पत्र देते हुए बताया कि मौत का कारण हाई ब्लड प्रेशर डॉक्टरों ने बताया है। मृतक के परिजन रिश्तेदार इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। इस पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई ।कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने में काफी ना नूकर की। इस पर सदर विधायक को सूचना दी गई। जिलाधिकारी समेत कुछ अन्य प्रशासनिक अफसरों को भी बताया गया। इस पर पुलिस बड़े दबाव में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। मृतक के परिवार में उसके तीन छोटी-छोटी पुत्रियां हैं और एक 10 साल का लड़का । कमाई का कोई जरिया न होने से उसके परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है ।समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासनिक स्तर पर यह जिस कंपनी में ट्रक चालक था उससे पर्याप्त मुआवजा दिलवाया जाए।