जिलाधिकारी ने वरासत सम्बंधी प्रकरण का दो दिवस में कराया निस्तारण

बहराइच। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र के समक्ष तहसील पयागपुर के ग्राम कटेल दाखिली सरसा निवासी चन्द्र प्रकाश मिश्र पुत्र अनूप कुमार मिश्र द्वारा 26 मार्च को प्रस्तुत किये गये वरासत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र द्वारा त्वरित कार्रवाई कराते हुए फरियादी के पिता अनूप कुमार मिश्र की वरासत 02 दिवस में दर्ज कराते हुए उद्धरण खतौनी भी उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा हल्का लेखपाल को निर्देश दिये गये है कि भूमि की पैमाईश कर चिन्हाकन की कार्रवाई भी तत्काल सुनिश्चित करा दें। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने बताया कि फरियादी अनूप कुमार मिश्र 26 मार्च को मेरे समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके बाबा जी की मृत्यु 09 फरवरी को हुई थी। इनके पिता अनूप कुमार मिश्र का नाम वरासत में दर्ज नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र प्रकरण का संज्ञान लेते हुए फरियादी द्वारा 26 मार्च को दिये गये प्रार्थना पत्र का तत्काल निस्तारण कराते हुए विधिक वारिसान बजरंगी लाल मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र व अनूप कुमार मिश्र पुत्रगण समयदीन निवासी कटेल दा. सरसा का नाम बतौर वारिस दर्ज करा दिया गया है। साथ ही हल्का लेखपाल किरन यादव को भूमि का पारिवारिक चिन्हाकन करते हुए तीन दिवस में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है जिससे पारिवारिक समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो सके। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण में की गयी कार्रवाई पर फरियादी चन्द्र प्रकाश मिश्र द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी के प्रयास की सराहना की है।