जरवलरोड, बहराइच। राम जय राम के जयकारों के बीच राम जन्म स्थली अयोध्या धाम के लिए पैदल यात्रा रवाना हो गई है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तपेसिपाह के बरखंडीपुरवा स्थित राममधाम आश्रम से सोमवार को राम भक्त आश्रम के संस्थापक मधुकर भैया के सानिध्य में श्रीराम जन्म स्थली अयोध्या धाम के लिए करीब 140 किलोमीटर लंबी पदयात्रा रवाना हो गई। जिला मेरठ निवासी राममधाम आश्रम के संस्थापक मधुकर भैया ने बताया समाज में भक्ति की भावना तथा धार्मिक सद्भावना को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर पिछले कुछ वर्ष से अयोध्या धाम तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है। दो वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण स्थगित रही। दो वर्ष बाद इस वर्ष राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तों के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहा हूं। पद यात्रा रामम धाम आश्रम बरखंडीपुरवा से प्रारम्भ होकर गौरा मांझा होते हुए तुलसीदास जन्म स्थली राजापुर परसपुर पसका स्थित बाराह मंदिर तथा बारह देवी उत्तरी भवानी आदि जगहों पर प्रस्थान करते हुए चार से पांच दिनों के पश्चात अयोध्या धाम पहुंचेगी। जहा पावन सरयू तट स्थित तुलसी घाट पर राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नव दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन तथा अयोध्या धाम में आए श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महेश पंडित ने बताया पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उमंग व्याप्त है तथा सहारनपुर मेरठ इत्यादि जनपदों से आए हुए तथा सैकड़ों से ज्यादा की संख्या में क्षेत्रीय भक्त पदयात्रा में शामिल हो रहे है। पदयात्रा में महेश चंद्र, उमेश गुप्ता उर्फ जंगी प्रधान, जवाहर लाल, कृष्णपाल, रमेश, राजकुमार यादव, दीपक महंत, शोभाराम, पवन, रणजीत, लाला राम, संगीता, मनीषा, समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त पदयात्रा में शामिल हुए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post