सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के केंद्रीय चिकित्सालय की टीम ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान रविवार को ग्राम सोलंग, जिला सिंगरौली में निः शुल्क (एनीमिया) रक्त अल्पता निवारण शिविर का आयोजन किया जिसमें आस पास के क्षेत्र के लगभग 250 लाभान्वित हुए।सीएसआर के तहत आयोजित इस कैंप के दौरान अधिकतर मरीज एनीमिया, गठिया, स्त्री रोग,उच्च रक्तचाप, मधुमेह इत्यादि रोगों से ग्रसित थे जिनका परीक्षण कर आवश्यक सलाह व औषधिया दी गईं। यह कैम्प विशेष रूप से एनीमिया से होने वाली बीमारी, उसके लक्षण एवं रोकथाम के उपायों पर केन्द्रित था। कैम्प मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डा॰ प्रियंका सिंह ने महिलाओं को एनीमिया से होने वाली तकलीफ़ों एवं रोकथाम के उपायों से अवगत कराया द्य कैंप के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डा॰ अरविंद सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और उनमें एनीमिया की रोकथाम व बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपाय सुझाए।
केंद्रीय चिकित्सालय से डॉ संतोष तिवारी ने कैम्प मे आए मरीजों की जांच कर चिकित्सकीय सलाह दी और साथ ही एनीमिया की रोकथाम व बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक उपाय सुझाए द्य कैंप के आयोजन में पैरामेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान कैम्प मे आने वाले बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषो को आयरन की गोलियां एवं प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया। गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं व चिकित्सालय सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करती है। यही नहीं, एनसीएल का नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, केंद्रीय चिकित्सालय, अटल चिकित्सालय व अन्य परियोजनाओं में स्थित डिस्पेन्सरी आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।