जयराम ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लिया

नई दिल्ली । भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही जयराम का दो दशक से जारी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सफर समाप्त हो गया है। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के जयराम साल 2015 में कोरियाई ओपन सुपर सीरीज में उपविजेता रहे थे। इसके अलावा उन्होंने दो बार डच ओपन भी जीता था। इस 34 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की घोषणा की है।इस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ जैसा की सभी अच्छी चीजें खत्म होती हैं, वैसे ही मेरी लगभग दो दशकों की पेशेवर बैडमिंटन यात्रा भी अब समाप्त रही है। मैंने प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसे लिखते समय मेरी आंखे नम हैं और गला बैठा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आज जहां भी हूं, वह बैडमिंटन के कारण ही संभव हुआ है। इस खेल ने मुझे परिभाषित किया है। इसने मुझे जमीन से जुड़े रहना और बड़े सपने देखना सिखाया है।’’ जयराम अब अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए एमबीए करने जा रहे हैं।