प्रयागराज। जबरदस्त विरोध के बीच सुलेमसराय में रविवार दोपहर चार दुकानों पर पीडीए का बुलडोजर गरजा। कानपुर रोड किनारे मकानों को तोड़ने के लिए पीडीए का दस्ता पहुंचा तो चिन्हित मकानों के मालिक समेत तमाम लोग विरोध करने लगे। दस्ते के साथ लोगों की झड़प होने लगी। भवनस्वामी पीडीए के दस्ते से ध्वस्तीकरण का आदेश मांग रहे थे। लगभग आधे घंटे नोकझोंक के बाद पुलिस ने आक्रामक रुख अपनाया तो विरोध करने वाले पीछे हटे। इसके बाद पीडीए की तीन जेसीबी से अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। दो मकानों को तो पूरी तरह गिरा दिया गया। बाकी दो मकानों के सामने बाउंड्री गिराई गई। एक मकान में तीन दुकानें भी बनी थी, जिन्हें तोड़ दिया गया। दो मकानों का बड़ा हिस्सा रक्षा भूमि पर बने थे, इसलिए दस्ते ने छोड़ दिया। ध्वस्तीकण के दौरान पास के एक धार्मिक स्थल की दीवार टूटने पर भी लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का विरोध देखकर पुलिस ने धार्मिक स्थल के भवन के बाउंड्रीस्थल तोड़ने की कार्रवाई रोक दी। पीडीए के विशेष कार्याधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सड़क किनारे सभी अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। अब तक कुल 104 अवैध निर्माण तोड़ने का दावा किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post