सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालय व टूरिस्ट स्थलों पर महिला थाना निरीक्षक व एंटी रोमियो प्रभारी संतु सरोज द्वारा संदिग्धों की तलाशी कर सोहदो को दी गई वार्निंग। वही महिला थाना निरीक्षक संतु सरोज ने बताया कि नगर में जितने भी कोर्ट परीक्षा संचारी विद्यालय हैं उन सभी विद्यालयों के आसपास चेकिंग किए गए वह मंदिर टूरिस्ट स्थलों पर भी अभियान के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों मिले संदिग्ध की तलाशी की गई और नाम पता नोट कर उनको वार्निंग देते हुए छोड़ दिया गया। सरोज ने बताया कि एंटी रोमियो अभियान के तहत सुबह शाम कोचिंग सेंटरों पर जाने वाली युवतियों के साथ बदतमीजी ना करें जिसको लेकर नौकर व चैराहों पर संबंधित दुकानदारों को भी कड़े दिशा निर्देशित किया गया कि इस तरह की वारदात होते हुए दिखे तो तत्काल टोल फ्री नंबर पर फोन करें या मेरे नंबर पर अवगत कराएं जिससे कि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके किसी भी प्रकार से महिला या युवतियों के साथ दुव्र्यवहार करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर हेड कांस्टेबल संगीता पाठक, सोनम, सपना सहित आदि लोग मौजूद रहे।