जौनपुर। बाबा फजल षहीद हजरत जलालुददीन औलिया वेल फेयर सोसायटी का का उर्स मल्लूपुर बदलापुर में हुआ। इसमें सोयायटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। जन सहयोग से इस मौके पर भण्डारे का आयोजन कर गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाया गया। इसमें तमाम गरीब लोग ष्षामिल हुए। उनमें दर्जनो गरीबों के पास आवास की समस्या है और वे झोपड़ी में रहते है उन्होेने आवास की मांग किया। सोसायटी के प्रबन्धक नन्हे खां ने कहा कि संस्था को कोई सरकार अनुदान नहीं मिलता जिससे आवास बनवाया जा सके। उन्होने कहा कि डडारी, रानीपुर , मेढा, मल्लू पुर व रतासी ग्राम सभा के लिए जिलाधिकारी से मांग करेगें कि इन ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को चिन्हित कर आवास व ष्षौचालय तथा गर्मी में पेयजल के लिए हैण्डपंप दिलवाने की कृपा करें। इस मौके पर मो0 मुन्न्ूा ने कहा कि लड़कियों की ष्षादी संस्था द्वारा आयोजित कैम्प में करें। जिससे कर्ज रूपी ष्षोषण से मुक्त रहे। डा0 गफूर ने कहा कि जो लोग बीमारियों से ग्रसित है। वे पैगम्बरी आयुर्वेदिक केन्द्रों की मदद ले। जहां गरीबों के इलाज के लिए निःषुल्क व्यवस्था है। इसके बाद मजार पर चादर चढ़ाकर मुल्क के अमनो अमान के लिए दुआ मांगी गयी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post