प्रयागराज | शहर पश्चिम व्यापारी महासंघ ने उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की प्रचड़ बहुमत की सरकार बनने पर व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। महासंघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अति लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री मा० केशव प्रसाद मौर्य के पुनः उप मुख्यमंत्री, दक्षिण के विधायक नंद गोपाल गुप्ता को पुन कैबिनेट मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है , शहर पश्चिम व्यापारी महासंघ डिप्टी सीएम केशव मौर्या को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही प्रयागराज से व्यापारी के मसीहा , सुख – दुख: के साथी व्यापारी सिरमौर्य निवर्तमान कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को , व्यापारियों के शान दोगुना करते हुए पुनः कैबिनेट मंत्री बनाये जाने समस्त व्यापारी समाज में हर्ष का मौहाल है , व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर , पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए , उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । बधाई देने वालों में महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह , महामंत्री धनजंय सिंह , राजेश गुप्ता , कोषाध्यक्ष अतुल केसरवानी , धर्मेंद्र द्विवेदी , रामलोचन , नरेंद्र खेड़ा , सोनू साहू , सुरेश गुप्ता , ज्ञान केसरवानी , मंजीत कुशवाहा रतन अग्रवाल , धर्मेंद्र केसरवानी ,पप्पू कलश , फय्याज अहमद , हिमांशु गुप्ता, योगेंद्र कुशवाहा , सोनू गुप्ता ,क्रिसलय केसरवानी , राजीव कपूर , अनिल श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में व्यापारियों ने दी बधाई ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post