बांदा। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत पहले चरण में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी तिंदवारी में टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण, वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अनुराग पटेल, विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अभियंता पीएन प्रसाद, संजय सिंह, सुशीला देवी एवं प्राचार्य डा. विनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। महाविद्यालय की छात्रा शिवानी दुबे ने सरस्वती वंदना, अन्नू ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय कराते हुए उन्हें सम्मानित किया। छात्रा अनु एवं गौरी ने स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार यादव ने किया। कालेज के छात्र-छात्राएं अंकिता, शिवशरन, रोशनी, शिवनी, कोमल, काजल, दीपा, आरती, आकांक्षा, मालती, फूल सिंह, छोटा, अर्जुन, उत्तम, चंद्रकमल, जोरावल, बीरेंद्र आदि द्वारा राष्ट्रीय गीत, नृत्य, गजल गीत, गु्रप डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए। सरकार द्वारा छात्रहित में चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। डीएम ने विद्यार्थियों को प्रेरित और उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विजेता छात्र-छात्राओं को शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय द्वारा एथलेटिक्स में राघवेंद्र को चैम्पियन ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर डा. भूप नारायण सिंह, अनुरुद्ध सिंह, सुखेश कुमार, ओमप्रकाश, संदीप सिंह सहित विद्यार्थीगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post