राजापुर (चित्रकूट)। कस्बे के घनी आबादी से बालू लदे ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसके चलते तुलसी स्मारक सहित ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले मार्ग पर खस्ताहाल हो रहे हैं। इसके अलावा दर्जनों लोगों की पेयजल पाइप लाइन टूटने से पेयजल का संकट गहरा गया है। उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री जुगराज केशरवानी ने बताया कि इसी रोड पर सरकारी व प्राइवेट पब्लिक स्कूल होने के चलते बच्चे निकलते हैं। आए दिन गड्ढों में गिरते हैं। ओवरलोड ट्रकों से हादसों का भय बना रहता है। दर्जनों घरों के पेयजल के पाइप टूट जाने से उपभोक्ता बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। बताया कि पाइप लाइन का पूरा पानी सड़क में भर जाता है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे में पानी भरा होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मोहल्ले के उमाशंकर केशरवानी, मुन्नालाल साहू, रामू केशरवानी, प्रदीप केशरवानी, संजय मिश्रा, हनुमान साहू, घनश्यान सोनी, शंकरलाल सोनी, गोपाल साहू आदि उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन काट दिए गए हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से समस्या निदान की मांग की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post