चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगो पर नियंत्रण को प्रथम जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक हुई। सीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, अन्य संचारी रोग, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसके लिए जनपद में 2 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 15 अप्रैल से दस्तक अभियान चलेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकत्री प्रत्येक घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज करेंगे। घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन में अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं। आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। पिछले संचारी अभियान का फीडबैक यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ ने दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षको को निर्देशित किया कि सभी बुखार के रोगियों की डेंगू, मलेरिया की जांच कराएं।सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग के दृष्टिगत सफाई, सेनीटाइजेशन, फागिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलाएं। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें, नालियों की सफाई, जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराएं। इस अवसर पर सीएमओ भूपेश द्विवेदी, एसीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, डीपीआरओ तुलसीराम, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अधिशाषी अधिकारी, एमओआईसी, एनआरएचएम आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post