बहराइच। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल द्वारा स्थानीय थाना पर बीते 23.मार्च को पंजीकृत मुअसं. 91/2022 धारा 302, 201, 34 भादवि मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण. कलाम पुत्र पुत्ती निवासी आलापुरवा थाना कोतवाली नानपारा व शबनम पत्नी कलीम निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा को मुखविर की सूचना पर शुक्रवार को बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ ग्राम अन्टहवा थाना रूपईडीहा हमारा छोटा साढ़ू था। उसकी हत्या हमने व उसकी पत्नी शबनम जो हमारी छोटी साली है मिलकर किये है। शबनम से हमारा गहरा प्रेम सम्बन्ध है। जिसमें शबनम का पति कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने रूकावट डालता था। हमारे प्रेम सम्बन्ध की जानकारी होने पर हमारी साली शबनम को मारता पीटता था व प्रताडित करता था। तब हम व हमारी साली शबनम ने राय बनाया कि कलीम खाँ को अपने रास्ते से हटा देगे तो हमारे प्रेम में कोई रूकावट नहीं रह जायेगा जिस पर हम व हमारी साली शबनम ने कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ की हत्या की योजना बनायी व 15 मार्च को हमने 6 शीशी बियर लाये फिर कलीम को विश्वास में लेकर सरयु नहर के बन्धा पर टीवीएस विक्टर बाइक से ले गये। वहाँ पर मैं व शबनम ने मिलकर कलीम खाँ को विश्वास में लेकर ज्यादा बियर पिलायी। जब कलीम खाँ को काफी नशा हो गया तो करीब 8 बजे रात्रि में बोदरा नाला के पास ले जाकर कलीम खाँ का गला दबाकर हत्या कर दिया। हम दोनो ने उसके लाश को बोरे में रखकर बोदरा नाला मे डाल दिये थे। पुलिस ने 6 केन खाली बियर व घटना में प्रयुक्त विक्टर बाइक को बरामद कर लिया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए न्यायालय सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में .प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी, वरि. उ.नि. रुदल बहादुर सिंह, उ.नि. राजनारायण त्रिपाठी, म.का. आरती वर्मा, का. ज्ञानेन्द्र कुमार, रि.का.अशोक पाल शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post