परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरुवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां पर केंद्र प्रभारी से व्यवस्थाओं के बारे में बात की। निर्देश दिए कि नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि समय पर ही प्रश्न पत्र खोले जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए डीएम अनुराग पटेल ने शहर के खानकाह इंटर कालेज एवं डीएवी इंटर कालेज का अधिकारिक काफिले के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरों को भी देखा। वहीं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि परीक्षाएं नकल विहीन सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। साथ ही कहा कि प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय पर ही खोला जाए और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दी जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कहीं भी परीक्षा के दौरान अनियमितता पाई जाए तो इस आशय की सूचना तुरंत नोडल अधिकारियों को दी जाए। जिस पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए।