बहराइच। किसान जानते है कि गन्ना एक नगदी फसल है। इसमें पैदावार बढ़ाने की अधिक से अधिक संभावना है। इसलिए इस समय तापक्रम गन्ने की बुवाई के लिए बहुत अच्छा है। जो भी खेत खाली हो रहे है उनमे अधिक से अधिक गन्ना लगाए। सबसे पहले अच्छी प्रकार खेत तैयार करे। तैयारी के समय प्रति एकड़ की दर से 5 लीटर बायो एक्सटैक्ट को 5 बैग पार्ले गोल्ड जैविक खाद में मिलाकर प्रयोग करे तत्पश्चात अच्छे बीज का चयन करे। दो आँख का टुकड़ा ही बुवाई में प्रयोग करे। बीज का शोधन 100 ग्राम हेक्सास्टोप 100 मिलीलीटर इमिडाक्लोरप्रिड,१ किलो यूरिया 100 लीटर पानी में घोल बनाकर 30 मिनट तक बीज शोधन प्रति एकड़ की दर से करे। गन्ना किसान अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां 0118,15023, 94184, 98014, 13235,14201 ही लगाए। बुवाई में यह विशेष ध्यान रखे कि ट्रेंच विधि को प्राथमिकता दे और लाइन से लाइन की दूरी कम से कम 5 फीट रखे, 2 आँख का टुकड़ा बुवाई में प्रयोग करे। इससे बीज की मात्रा प्रति एकड़ आधी हो जाएगी और जमाव भी अच्छा होगा और उत्पादन में भारी बढ़ोतरी होगी। बुवाई हमेशा सुबह या शाम के समय ही करे। लगभग 2-3 इंच मिटी ही डाले। सरावन न लगाए यह सब बाते पार्ले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानो को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि खेती अब एक व्यापार है। इसे व्यापार मानकर करे। जिससे अधिक लाभ होगा। इस मौके पर कंपनी के रुचिन, सूबेदार, अखंड सहितं काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post