लाहौर । पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टैट अभी तक अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टैट अभी एक साल और पाक के साथ ही रहेंगे। टेट ने कहा है कि अब तक पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा है। साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक शीर्ष स्तर के गेंदबाज है जिनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। टैट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम के प्रदर्शन को ठीक बताया है। उन्होंने कहा, एक गेंदबाजी समूह के रूप में, हमने पांच विकेट लिए और रन गति पर भी अंकुश रखा। शाहीन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और बहुत सारे सवाल पूछते हैं। अब तक, मैंने उसके साथ अपने समय का आनंद लिया है और इस दौरान मैंने भी उससे बहुत कुछ सीखा है। वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत परिपक्व और कुशल हैं। उसने पारंपरिक और रिवर्स स्विंग दोनों तरह की गेंदबाजी में महारथ हासिल कर ली है। टेट को पिछले महीने ही पाक गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाक दौरे पर है। दोनो ही टीमों के बीच अभी टेस्ट सीरीज चल रही है जिसके पहले दो मैच ड्रॉ रहे हैं। पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के अनुकूल, धीमी सतहों पर केवल आठ विकेट लिए।