न्याय को तरस रही है जेठ पति के प्रताड़ना से त्रस्त विवाहित

अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू की एक विवाहिता पुलिस से न्याय को तरस रही है लेकिन विवाहिता को पुलिस से न्याय नहीं मिल सका है जिस पर पीड़ित विवाहिता सिराथू ओवर ब्रिज से अपने दुधमुंहे बच्चे को फेंकने जा रही थी राहगीरों ने देखा तो शोर मचाते हुए महिला को पकड़ लिया और महिला को पकड़कर बच्चे समेत सैनी कोतवाली ले आए वहां महिला ने अपने पति अनेश कसेरा और जेठ संजय कुमार कसेरा सहित जेठानी ननंद नंदोई पर मारपीट प्रताड़ित करने की तहरीर दी है  ससुर ने अपने पुत्र अनेश संजय को अपनी संपत्ति से बेदखल करने की तहरीर भी पुलिस को दे रखी है।हरदोई जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता नैंसी कसेरा की शादी सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बा निवासी अनेश कुमार कसेरा के साथ 16 अप्रैल 2019 को हिंदू धर्म से संपन्न हुई थी लेकिन शादी के बाद से विवाहिता नैंसी कसेरा का उत्पीड़न उसके पति जेठ करने लगे विवाहिता का आरोप है कि उसका पति अनेश कुमार अपनी भाभी कल्पना के बहकावे में उसके साथ आए दिन मारपीट करता है विवाहिता नैंसी का आरोप है कि उसके साथ कई बार मारपीट की जा चुकी है विवाहिता का कहना है कि 19 मार्च होली के दिन भी उसके पति जेठ ने जेठानी ननंद नंदोई के साथ मिलकर मारा पीटा है ससुराली जनों की प्रताड़ना मारपीट से पीड़ित विवाहिता आज अपने दुधमुंहे बच्चे को रेलवे ओवरब्रिज से फेंकने जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया है और विवाहिता को बच्चे समेत पुलिस के हवाले कर दिया है।