भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया होली मिलन सभा का आयोजन

प्रयागराज।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने होटल यश पदम में होली मिलन सभा का आयोजन किया। सभी व्यापारियों ने गले मिलकर एवं एक दूसरे को गुझिया खिलाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष योगेश गोयल ने व्यापारियों को बधाई देते हुए एकता एवं सौहाद्र बनाए रखने की अपील करी। वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने आये हुए सभी व्यापारियों का धन्यवाद दिया। सभा में संदीप अग्रवाल, भरत हिरानी, टीटू गुप्ता, अभिषेक सुल्तानिया, शानू चौरसिया,पीयूष पांडेय, रानू अग्रवाल, आयुष गुप्ता, अभिषेक केसरवानी, तेंद्र गुप्ता, रमन जयहिंद, हिमांशु केसरवानी आदि गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।