वाराणसी | संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत बनारस-औड़िहार, मऊ-शाहगंज एवं जौनपुर-औड़िहार खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा मऊ एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर Train examination facility एवं मालगोदामों का निरीक्षण किया और व्यापारियों से बात की। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस.पी.एस. यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बलेन्द्र पॉल,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा ,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) ए के सिंह,समेत मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। रामाश्रय पाण्डेय अपनी निरीक्षण स्पेशल से अधिकारियों समेत सुबह सुबह मऊ स्टेशन पहुँचे थे। मंडल रेल प्रबंधक ने मऊ जं स्टेशन, कोचिंग डिपो,मालगोदाम एवं गुड्स शेड का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर माल यातायात को रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया । इसके साथ ही व्यापारियों एवं व्यापार समूहों एवं उद्योगों से प्राप्त सुझावों अथवा प्रस्तावों पर त्वरित विश्लेषण कर माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आस्वासन दिया । अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने मऊ स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, यात्री आरक्षण केंद्र ,अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने सामान्य यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुकिंग हाल में प्रकाश बढ़ाने तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेन पासिंग,ब्लॉक हट तथा कैरेज जाँच स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सेफ्टी पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक हट्स पर लाइट फिटिंग्स ठीक कराने, स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने एवं सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया ।उन्होंने उक्त मऊ जं का व्यापक निरीक्षण कर अधिकाधिक माल लदान कर रेल राजस्व में वृद्धि करने एवं सुरक्षित व संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके पूर्व अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने वाराणसी से मऊ तक फूटप्लेट निरीक्षण कर इस रेल खण्ड संरक्षा परखी साथ ही इस रेल खण्ड पर चल रहे विभिन्न सतर्कता आदेशों का पालन भी सुनिश्चित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post