नयी दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर बुधवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कई ऐतिहासिक घटनाओं और देश को आजादी दिलाने के संघर्ष में उन्होंने अगणी और प्रमुख भूमिका निभायी।इस अवसर पर उन्होंने लॉर्ड लिनलिथिगो और लोहिया जी के पिता के बीच हुए पत्राचार के कुछ रोचक अंश इतिहास के पन्नों से निकालकर सांझा किये।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा “ वह कई ऐतिहासिक घटनाओं और स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका में रहे । सिद्धांतों पर की गयी राजनीति और बौद्धक कौशल के लिए उनका बड़ा सम्मान है। ”राम मनोहर लोहिया ने आजादी के संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभायी और वह समाजवादी राजनेता रहे। उन्होंने न केवल अंग्रेजों , बल्कि सामाजिक अन्याय, जाति और वर्ग पर आधारित शोषण और लिंग आधारित शोषण के खिलाफ भी मुखरता के साथ आवाज उठायी।