लखनऊ। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे 50 से अधिक मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे । बता दे कि शपथ समारोह लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री समेत 200 से अधिक वीआईपी के शामिल होने की संभावना है।अपर मुख्य सचिव डाव सूचना नवनीत सहगल ने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया मिली जानकरी के मुताबिक योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 50 हजार से अधिक लोग भी उपस्थित होंगे जिनको पिछली सरकार में सरकारी योजनाओ का लाभ मिला है। वहीं बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह के लिए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मायावती,सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं इस शपथ समारोह के लिए कई और विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा ।योगी मंत्रिमंडल को लेकर खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल में महिलाओं व युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है। बता दे कि लखनऊ के इकना स्टेडियम में शपथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. साज सज्जा के साथ अन्य सभी तैयारी की जा रही है. भाजपा इस कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और यही कारण है कि जनमत आने के इतने दिनों बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया जा रहा ह।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post