सवारियों से भरा अनियंत्रित विक्रम पलटा आधा दर्जन लहूलुहान

कौशाम्बी | मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां प्राइमरी विद्यालय हनुमान मंदिर के पास सवारियों से भरा एक विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया है जिससे सवारिया विक्रम के नीचे दब गयी हैं हादसे में आधा दर्जन से अधिक सवारियों को चोटें आई हैं सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए हैं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चौराहे बाजार से 12 सवारियां लेकर विक्रम चालक मंझनपुर जा रहा था जैसे ही विक्रम चालक टेवा पुलिस चौकी अंतर्गत प्राइमरी स्कूल हनुमान मंदिर के पास पहुंचा कि विक्रम चालक अनियंत्रित हो गया और लहरा कर विक्रम पलट गई विक्रम पलटते ही चीख पुकार मच गई हादसे में सवारियां बिक्रम में दब गई हादसे को देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर मौके पर पहुंचे राहगीर भी घटनास्थल पर रुक गए मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई बिक्रम में दबे घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है विक्रम चालकों की लापरवाही और अनियंत्रित वाहन चलाने से जिले में आए दिन विक्रम की सवारियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है लेकिन अनियंत्रित विक्रम चालको पर जिम्मेदार रोक नहीं लगा रहे हैं जिससे सवारियों की जिंदगी हमेशा खतरे में रहती है।