ब्रिजटाउन । कप्तान जो रुट के शतक से इंग्लैंड ने यहां मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 244 रन लिए। रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 119 रन बनाए। इस दौरान रूट ने अपना 25वां टेस्ट शतक लगाया। वहीं उनके जोड़ीदार डैन लॉरेंस ने भी 91 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। रुट ने इस पारी में अपने शतक के साथ ही दिग्गज क्रिकेटरों ग्रेग चैपल, विवियन रिचर्ड्स और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी क्रिकेटरों के नाम टेस्ट में 24-24 शतक दर्ज हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्राउली का विकेट शुरु में ही खो दिया। क्राउली अपना खाता तक नहीं खोल पाये। वहीं एलेक्स लीज 30 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसके बाद रूट और लॉरेंस ने बिना किसी और नुकसान के पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 164 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। लॉरेंस 91 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स , वीरासामी पेरमॉल और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया। रूट की बल्लेबाजी आकर्षण का केन्द्र रही। इस बल्लेबाज ने एक छोर संभाले रखा ओर मेजबान गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया।