जिलाधिकारी ने 12 से 14 वर्ष आयु तक के चल रहे टीकाकरण का फीता काटकर शुभारम्भ एवं निरीक्षण किया

 प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में 12 से 14 वर्ष आयु तक के बच्चों का चल रहा टीकाकरण का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने फीता काटकर किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से वार्ता भी किया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि स्कूलों में कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जाये। कोरोना की वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग अभी भी जारी है। आज से 12 साल से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। 12 साल से 14 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स ( Corbevax ) वैक्सीन लगाई जा रही है। इस मौके पर कोविड वैक्सीनेशन के नोडल डॉ उत्सव सिंह के मुताबिक 12 से 14 साल के बच्चों को  पहली डोज के बाद 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज लगेगी। पहले दिन आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर पर सबसे पहले छठवीं के छात्र श्रीश भट्टाचार्य ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद वैक्सीनेशन की शुरुआत स्कूलों से की जाएगी और बचे हुए बच्चों को बाद में अभियान चलाकर वैक्सीनेशन लगाया जायेगा। उनके मुताबिक 12 से 14 साल के जिले में दो लाख 52 हजार बच्चों को यह वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।