पाइप लाइन, ओवरहेड टैंक की खराब प्रगति पर फटकार

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद में तीन इंन्टकवेल, सिलौटा जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल पहुंचाने को निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।समीक्षा में कार्यदाई संस्था सीएनटी इंटेकवेल पाइप लाइन व ओवरहेड टैंक की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य सही मिला। जिसकी भौतिक प्रगति 45 प्रतिशत रही। इसके अतिरिक्त कार्यदाई संस्था जीवीपीआर ट्रीट प्लान्ट, इंन्टकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत जो ठीक थे। लापरवाही के चलते पाइप लाइन और ओवरहेड टैंक की प्रगति खराब होने पर फटकार लगाई। अब तक 893 किमी पाइप लाइन बीछाई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि मैन पावर बढा कर जल्द कार्य कराएं। वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पाइप लाइन में आने वाली असुविधा का निराकरण किया जाए। समीक्षा बैठक में एडीएम नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, एलएनटी, जीवीपीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर, मेटल विभाग, जल, विद्युत यांत्रिक सहायक अभियंता प्रोजेक्ट मैनेजर, तीन निरीक्षण एजेन्सी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।