बहराइच। शकुन्तला मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट उन्नैसा, चिलवरिया में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में जय विज्ञान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार रहे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागतगान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान की। सभी अतिथियों का सम्मान जिला समन्वयक डॉ नंद कुमार शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. संजय चैधरी ने किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया। विद्यार्थियों के मॉडल एवं पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान की सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागता प्रदर्शित करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसे जागरूक कार्यक्रम के लिए जिला विज्ञान क्लब, बहराइच के जिला समन्वयक के कार्यों की प्रशंसा की। जिला समन्वयक ने बताया कि इस वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के 220 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 12, क्विज मे 125 , पोस्टर प्रदर्शनी में 50 विद्यार्थी एवं भाषण प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन उत्कर्ष प्रताप सिंह, उत्कर्ष तिवारी व अरविंद वर्मा रहे। विद्यार्थियों ने मॉडल, स्मार्ट कृषि, ऑटोमैटिक इर्रिगेशन सिस्टम, पवन चक्की, मिसाइल, स्मार्ट गिलास, किडनी, रक्त संचरण यंत्र आदि बनाए। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान गुलशन कुमार व उच्च प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती चितौरा, द्वितीय स्थान फ़िरदौस जहाँ एवं तृतीय स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा और शिवम द्वितीय स्थान गुलशन कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय ललगढ़ एवं तृतीय स्थान निधि चैधरी व पूजा वर्मा ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजवीर सिंह व चंदन यादव, द्वितीय स्थान उज्ज्वल शुक्ल व सचिन विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान गुनगुन व शिवम चैहान ने प्राप्त किया। सभी विजयी एवं समस्त प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश प्रताप सिंह द्वारा प्रदान किए गए। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हैं और उनमें नई सोच का विकास करते हैं। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को विज्ञान से जुड़े रहस्य से अवगत कराते हुए आने वाले समय की चुनौतियों पर प्रकाश डाला इसी क्रम में गांधी इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान विषय के प्रवक्ता नागेंद्र दत्त अवस्थी ने डॉक्टर सी वी रमन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए रमन प्रभाव की व्याख्या करते हुए बताया कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्पद है। कार्यक्रम का संचालन रेखा सिंह, कु. सौम्या रस्तोगी व आयशा अज़ीम ने किया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र मिश्र, बालेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रजेश सलिल, सुशील श्रीवास्तव व कुमार अभय, वीरेंद्र कुमार व दुर्रे ताज एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post