मिहींपुरवा, बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने लूटकांड का खुलासा भी कर दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा मंडी में बीते 11 मार्च की रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया था। एक दुकान में चोरी का प्रयास कर खाली हाथ लौट रहे चोरों ने एक होटल व्यवसाई के यहां धावा बोला। जहां होटल मालिक के भतीजे द्वारा विरोध करने पर बाइक सवार बदमाश ने कट्टे से फायरिंग कर दिया था। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक केशव चैधरी व एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने मौके का मुआयना कर पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिये थे। मोतीपुर थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि पुलिस तीन बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। दो लोगों को घटना के दिन ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। मंगलवार को बदमाशों के जालिम नगर चैकी होते हुए लखीमपुर की ओर जाने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना को संज्ञान लेते हुए जालिमनगर चैकी इंचार्ज अवधेश कुमार द्विवेदी को वायरलेस पर सूचना देकर नाकेबंदी की गई। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को नैनिहा जंगल के आगे गुरुद्वारा के पास घेरा। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश के गिरते ही सभी ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। उक्त मुठभेड़ के संबंध में मोतीपुर थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान खैरीघाट थाना क्षेत्र के अरनवा टिकुरी गांव निवासी इंदल चैहान पुत्र ठाकुर चैहान, सोमारी चैहान पुत्र भूखन चैहान व कुंवारे चैहान के रूप में हुई। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटकांड में प्रयुक्त बाइक, चार हजार से अधिक नकदी, कट्टा, कारतूस, बैंक पासबुक व आलानकब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल बदमाश कुंवारे चैहान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post